Medical Oxygen की कालाबाजारी करने पर फैक्टरी सील

Factory seal on black marketing of Medical Oxygen

242
Sealed FDA
Picture: Pixabay

मुजफ्फरनगर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (FDA) ने वहलना स्थित एक फैक्टरी में रेड कर Medical Oxygen सिलिंडर की कालाबाजारी का मामला पकड़ा है। जांच में पता चला कि फैक्टरी में ऑक्सीजन की रिफिलिंग कर 350 रुपये तक बेचा जा रहा था। टीम ने फैक्टरी को सील कर दिया है।

जिला औषधि निरीक्षक लवकुश ने मेरठ के ड्रग्स इंस्पेक्टर पवन कुमार शाक्या, सहारनपुर से ड्रग्स इंस्पेक्टर संदीप चौधरी की टीम के साथ पुलिस बल के वहलना क्षेत्र में बाबा गैसिस फैक्टरी में छापा मारा। जांच में पाया गया कि फैक्टरी को ऑक्सीजन सिलिंडर की ट्रेडिंग का लाइसेंस मिला था।

मगर यहां ऑक्सीजन की रिफिलिंग कर सिलिंडर निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बेचे जा रहे थे। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताया कि बाबा गैसिस फैक्टरी नई मंडी के पटेलनगर निवासी अंशुल कुच्छल एवं अंकुश कुच्छल की है। इस संबंध में रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी। फैक्टरी का लाइसेंस कैंसिल करने के लिए भी लिखा जाएगा।


The Health Master is now on Telegram. For latest update on health and Pharmaceuticals, subscribe to The Health Master on Telegram.