Medical Store पर 400 प्रकार की जेनेरिक दवाइयां रखने के निर्देश

Instructions for placing 400 types of generic medicines at the Medical Store

2266
Medical Store Pharmacy Medicine Pharmacist
Picture: Pixabay

जोधपुर। संभागीय आयुक्त अमित शर्मा द्वारा जेनेरिक दवाइयों की बिक्री पर फोकस करने के सकारात्मक परिणाम एक पखवाड़े के अंदर ही सामने आ गए। संभाग की सहकारी दवाइयों की 72 दुकानों (Medical Store) पर सितंबर महीने में जहां 17 लाख 63 हजार की जेनेरिक दवाइयां बिकी थी, वहीं अक्टूबर के प्रथम पखवाड़े में ही 17.50 लाख की जेनेरिक दवाइयां बिक चुकी है। शर्मा ने सहकारी उपभोक्ता भंडार की दुकानों पर न्यूनतम 400 प्रकार की जेनेरिक दवाइयां रखने के निर्देश दिए हैं।

संभागीय आयुक्त शर्मा ने अपने जोधपुर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के फार्मासिस्ट्स की बैठक में जेनेरिक दवाइयों की बिक्री की समीक्षा की। शर्मा ने अब सहकारी भंडार की दुकानों पर केवल जेनेरिक दवाइयों की बिक्री के निर्देश जारी किए हैं।


येँ भी पढ़ें  : नशीली दवाइयां बरामद, Medical Store सील: FDA हरियाणा


उन्होंने फार्मासिस्ट्स को ग्राहकों के साथ नम्रता पूर्वक व्यवहार रखने और दवाइयों के साइड इफेक्ट सहित अन्य सूचनाएं शेयर करने को भी कहा।

बैठक में सहकारी समितियों के अतिरिक्त रजिस्ट्रार धन सिंह देवल ने बताया कि भंडार की ओर से 511 प्रकार की जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएगी। भंडार महाप्रबंधक रामचरण मीणा ने बताया कि फार्मासिस्ट प्रत्येक ग्राहक को संतुष्ट करके ब्रांडेड और जेनेरिक दवाइयों में अंतर भी बताएगा।

संभागीय आयुक्त शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों के विरुद्ध महंगी ब्रांडेड दवाइयां पर्ची पर लिखने वाले चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने फार्मासिस्ट्स को ऐसे चिकित्सकों की सूचना देने को कहा है।


The Health Master is now on Telegram. For latest update on health and Pharmaceuticals, subscribe to The Health Master on Telegram.