मेडिकल स्टोरों पर Health, FDA का सयुंक्त छापा, दो सील

दोनों जगह से एमटीपी किट बरामद हुई।

1062
Medical Store Pharmacy Medicine Pharmacist
Picture: Pixabay

Last Updated on January 7, 2021 by The Health Master

घरौंडा, हरियाणा: गर्भपात में इस्तेमाल होने वाली एमटीपी किट (MTP Kit) को अवैध तरीके से बेचने वाले दो मेडिकल स्टोर पर Health व FDA ने सयुंक्त कार्रवाई की। पुलिस टीम के साथ ने कैमला गांव के बालाजी मेडिकोज और ओम तत्सत मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की।

दोनों जगह से एमटीपी किट बरामद हुई। बालाजी मेडिकोज को टीम ने सील कर दिया। वहीं, ओम तत्सत मेडिकल स्टोर स्टोर संचालक से दवा बेचने का लाइसेंस नहीं मिला। टीम ने स्टोर से दो दर्जन से ज्यादा दवाएं और उपकरण जब्त किए हैं। दोनों स्टोर संचालकों को मौके पर ही पकड़ लिया।

सीएमओ ने मेडिकल ऑफिसर डा. मनोज रंगा, रितु मेहला डीसीओ (DCO) FDA Haryana के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस टीम के साथ डा. मनोज रंगा कैमला गांव पहुंचें। टीम ने दोनों स्टोर पर किट का रेट जानने के लिए डम्मी ग्राहक की सहायता ली।

Medicine
Picture: Pixabay

बिना किसी डॉक्टर की पर्ची के किट बेचे जाने का खुलासा होने पर टीम ने कोहंड-कैमला रोड स्थित ओम तत्सत मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। पूछताछ करने पर लाइसेंस नहीं मिला। इसके अतिरिक्त इस मेडिकल स्टोर से 25 तरह की दवा और थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर जैसे उपकरण बरामद हुए हैं। स्टोर संचालक सोनू को काबू कर लिया।


येँ भी पढ़ें  | अंधविश्‍वास की हद: सुबह तारों की छाया में दवाई लेने से…


इसके बाद टीम ने कैमला के बस अड्डे पर बालाजी मेडिकोज पर छापा मारा। डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल स्टोर से एक एमटीपी किट बरामद की। इस स्टोर संचालक को टीम ने मौके पर ही काबू कर लिया और स्टोर को सील कर दिया। तीन गुना दामों पर बिकती है एमटीपी किट

स्वास्थ्य विभाग की टीम के इंचार्ज मनोज रंगा ने बताया कि एमटीपी (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी) किट होती है, जो अनचाहे गर्भपात के लिए इस्तेमाल की जाती है, लेकिन इसके लिए प्रिस्क्रिप्शन होना जरूरी है। बालाजी मेडिकल स्टोर संचालक ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वह इस किट को 600 रुपये में बेचता था, वहीं ओम तत्सत संचालक सोनू 730 रुपये में।

बालाजी मेडिकोज को सील कर दिया है। इन दोनों से पूछताछ की जाएगी कि इन लोगों को किट कौन सप्लाई कर रहा था।


The Health Master is now on Telegram. For latest update on health and Pharmaceuticals, subscribe to The Health Master on Telegram.

Follow and connect with us on Facebook and Linkedin

Go to main website, click here

Subscribe for daily free updates, click here