Calcium: कैल्शियम की कमी ला सकती है मुसीबत, ऐसे ले अपनी Diet

अगर आप भी कैल्शियम की कमी से जूझ रहे हैं, तो इन चीजों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें.

397
Medicine
Picture: Pixabay

Last Updated on February 1, 2023 by The Health Master

Calcium: कैल्शियम की कमी ला सकती है मुसीबत, ऐसे ले अपनी Diet

कैल्शियम (Calcium) शरीर के लिए बेहद जरूरी है. यह हड्डियों (Bones) को मजबूत बनाता है. इसके अलावा यह बच्‍चों के शुरुआती विकास और मांसपेशियों (Muscles) को मजबूत बनाने में भी मददगार होता है.

डेयरी फूड्स कैल्शियम के अच्‍छे स्रोत हैं. इसके अलावा कई अन्‍य चीजों में भी यह भरपूर मात्रा में पाया जाता है. अगर आप भी कैल्शियम की कमी से जूझ रहे हैं, तो इन चीजों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें.

Food Fruit
Picture: Pixabay

आंवला

आंवला में भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है. यह शरीर की इम्‍यूनिटी पावर को भी बढ़ाता है. आंवला में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को इंफेक्शन से बचाए रखने में मददगार होता है.

कीवी

कीवी में भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है. इसमें विटामिन सी भी पाया जाता है. ऐसे में इसके सेवन से शरीर में कैल्शियम की कमी दूर होती है. संतरों में भी कैल्शियम काफी मात्रा में होता है. साथ ही इसमें विटामिन सी भी पाया जाता है.



ड्राइ फ्रूट्स

मेवा शरीर में कैल्शियम की कमी को दूर करता है. मुनक्का, किशमिश, बादाम, पिस्ता, अखरोट, तरबूज के बीज में कैल्शियम पाया जाता है. इसके अलावा अजवाइन, जीरा, हींग, लौंग, धनिया, काली मिर्च में भी कैल्शयिम होता है.

हरी सब्जियां

हरी सब्जियों में भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है. इसलिए पत्ता गोभी, अरबी के पत्ते, मेथी, मूली के पत्ते, पुदीना, धनिया, ककड़ी, सेम ग्वारफली, गाजर, भिंडी को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें.

दूध से बनी चीजें

दूध तो हर कोई इस्‍तेमाल करता है. यह कैल्शियम का अच्‍छा स्रोत माना जाता है. इसके अलावा दूध से बने सभी पदार्थ, जैसे दही, छाछ, मक्खन, घी, पनीर, चीज आदि में भी भरपूर कैल्शि‍यम पाया जाता है.

राजमा

राजमा में अधिक मात्रा में कैल्शियम होता है. इतना ही नहीं अगर आप बेहतर पाचन और अवशोषण के लिए राजमा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो राजमा को रात भर पानी में भिगो कर रखें और सुबह बनाकर खाएं.

फल

कुछ फलों में भरपूर कैल्शियम होता है. इसके लिए आप संतरा, अनन्नास, केला, एवोकाडो, कीवी, अंजीर, खजूर और शहतूत आदि फलों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

दलिया

दलिया को नाश्ते के सबसे हेल्दी विकल्पों में से एक माना जाता है क्योंकि इसमें विटामिन और फाइबर की अधिक मात्रा मौजूद होती है. दलिया कैल्शियम का एक बेहतर और अच्छा स्रोत भी है.

यह कई स्वास्थ्य संबंधी गुणों से भरपूर होता है. इसे खाने से शरीर में कैल्शियम की कमी पूरी होती है.

अंजीर

अंजीर में भी भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है. इसके नियमित सेवन से हड्डियों से संबंधित कई दिक्‍कतों में आराम मिलता है.


स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य आर्टिकल पढने के लिए यहाँ क्लिक करे


(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. The Health Master इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)


For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos by The Health Master, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on Medical Store / Pharmacy, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on the news regarding Pharma / Medical Devices / Cosmetics / Homoeopathy etc., click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon
Telegram
WhatsApp
Facebook
LinkedIn
YouTube Icon
Google-news