Last Updated on July 17, 2021 by The Health Master
Detox Drinks: क्या डिटॉक्स ड्रिंक लीवर को detox करते हैं?
Detox drink: लोग अपनी सेहत को लेकर बेहद सतर्क हो चुके है। पिछडे डेढ़ सालों में देश और दुनियां में लाखों लोगों की जान Pendemic से जा चुकी है। लोग अब सेहत को लेकर जागरूक होते जा रहे हैं। लोग अपने लंग्स और लीवर की केयर करने के लिए तरह-तरह के नुस्खे आज़मा रहे हैं।
अपने लीवर को डिटॉक्स करने के लिए तरह-तरह के ड्रिंक्स का सेवन कर रहे हैं ताकि वो हेल्दी रहे सके। लोगों के बीच इन दिनों लिवर क्लींजिंग एंड डिटॉक्स ड्रिंक बहुत चर्चा में है। विदेश में कई दवा निर्माता कंपनियां लिवर क्लिनजे ड्रिंक के नाम से इसे बेच रही है।
माना जाता है कि इससे लिवर की सफाई होती है और इसके सेवन से लिवर में मौजूद सभी तरह के हानिकारिक पदार्थों की छुट्टी हो जाती है। इस ड्रिंक के सेवन से लिवर में उपस्थित टॉक्सिन भी बाहर आ जाते है और शरीर को एनर्जी मिलती है।
हालांकि समग्र रूप से साइंस की कोई रिसर्च इस संबंध में अभी तक नहीं आई है, तो सवाल यह है कि लिवर क्लींजिंग और डिटॉक्स ड्रिंक्स क्या हैं? इसके फायदे क्या हैं? क्या इससे सचमुच लिवर की अंदरुनी सफाई होती है? दरअसल यह ड्रिंक जड़ी-बूटी, फल और सब्जियों का मिश्रण है जिससे पेय पदार्थ बनाया जाता है।
इस ड्रिंक में क्या-क्या शामिल है
- मिल्क थिसल का पौधा
- सिंहपर्णी का पौधा
- गोखुर की तरह का एक पौंधा
- दालचीनी
- हल्दी
- अदरक
लीवर की अशुद्धियां दूर करता है डिटॉक्स ड्रिंक्स:
इन जड़ी-बूटियों से कुछ निर्माता कंपनियां लिवर क्लींजिंग एंड डिटॉक्स ड्रिंक बनाने का दावा करती हैं। इसके निर्माताओं का कहना है कि इस ड्रिंक के सेवन से लिवर में मौजूद हानिकारक वेस्ट और टॉक्सिन बाहर आ जाते हैं।
इसके अलावा लिवर में जितनी अशुद्धियां होती है वह भी फ्लश आउट हो जाता है। हालांकि इस पूरे डिंक को लेकर कोई साइंटिफिक रिसर्च नहीं हुई है लेकिन अलग-अलग जड़ी-बूटियों के बारे में अलग-अलग तरह की कुछ रिसर्च हुई है।
दूसरी ओर आयुर्वेद में इसकी अलग-अलग व्याख्या है, लेकिन ऐसी कोई रिसर्च नहीं है जिससे यह साबित हो सके यह ड्रिंक लिवर की सफाई करता है।
दवा निर्माता कंपनी यह भी कहती है कि इससे लिवर में मौजूद टॉक्सिन फ्लश आउट हो जाता लेकिन उस टॉक्सिन का क्या नाम है, इसके बारे में कंपनी कुछ नहीं कहती।
दरअसल, शरीर में लिवर वह हिस्सा है जो शरीर में मौजूद हर तरह के हानिकारक रसायन को साफ या डिटॉक्सीफिकेशन करता है।
अगर लिवर की कोशिकाओं में समस्याएं आ जाए या लिवर से संबंधित बीमारी हो जाए तो हानिकारक रसायनों का खून से निकलना प्रभावित हो जाता है।
Author: Shahina Soni Noor
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. The Health Master इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
Migraine: माइग्रेन एक बड़ी समस्या, इन 4 चीजों को करें अपनी डाइट में Add
6 reasons: How Gel creams are different from traditional cold creams
3 Tips: How to choose your Personal Care products
Changes in Skincare trends during the Pandemic
Uric Acid: बढ़ने से हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं, ऐसे कम करे: Must…
Heart attack: This blood group is at a higher risk: Study
For informative videos by The Health Master, click on the below YouTube icon:
For informative videos on Medical Store / Pharmacy, click on the below YouTube icon:
For informative videos on the news regarding Pharma / Medical Devices / Cosmetics / Homoeopathy etc., click on the below YouTube icon:
For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon: