FSSAI से जानें असली नमक की पहचान, मिलावटी नमक खाने से बचे: Must know

इसके लिए आपको किसी मशीन या फिर केमिकल्स की जरूरत नहीं है।

359
FSSAI Food Safety and Standards Authority of India
FSSAI

Last Updated on January 26, 2024 by The Health Master

FSSAI से जानें असली नमक की पहचान, मिलावटी नमक खाने से बचे

खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए नमक का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा यह स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। साथ ही यह कई बीमारियों को दूर करने में हमारी मदद करता है।

लेकिन यदि आप मिलावटी नमक खा रहे हैं, तो यह फायदा पहुंचाने के वजह आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है। जी हां, इन दिनों मार्केट्स में कई खाद्य पदार्थ नकली बिक रहे हैं, जिसका सेवन करने से स्वास्थ्य से जुड़ी कई बीमारियां हो रही हैं।

इन्हीं नकली प्रोडक्ट्स में नमक भी है। लेकिन आप घबराइए मत, आज हम आपको इस लेख में नमक की शुद्धता जांच करने का तरीका बताएं। यह तरीका FSSAI द्वारा बताया गया है।

इसके लिए आपको किसी मशीन या फिर केमिकल्स की जरूरत नहीं है।

दरअसल, FSSAI ने एक सीरिज शुरू की है। इस सीरिज का नाम है #DetectingFoodAdulterations इस सीरिज के माध्यम से FSSAI तरह-तरह के फूड्स को जांचने का तरीका बताएंगे। चलिए जानते हैं किस तरह करें नमक की शुद्धता की जांच:

FSSAI के बताए तरीकों से जानें कैसे करें असली नमक की पहचान

नमक हमारे आहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए इसकी शुद्धता का खास ध्यान रखना जरूरी है। हाल ही में FSSAI के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है।

43 सेकंड के इस वीडियो में मिलावटी नमक और आयोडीन युक्त नमक की गुणवत्ता को जांचने का तरीका बताया गया है। चलिए जानते हैं कैसे करें शुद्ध नमक की पहचान

नमक की शुद्धता की कैसे करें जांच

1. नमक की शुद्धता की जांच करने के लिए सबसे पहले 1 आलू लें। अब इस आलू को दो हिस्सों में काट लें। 

2. इसके बाद दोनों हिस्सों पर थोड़ा सा नमक लगाइए और इसे करीब 1 मिनट के लिए छोड़ दीजिए।

3. करीब 1 मिनट बाद आलू के कटे दोनों हिस्सों पर नींबू का रस निचोड़िए।  

4. यदि आपका नमक शुद्ध और डबल फोर्टिफाइड है, तो आलू का रंग सामान्य रहेगा। 

5. वहीं, अगर आपके आलू का रंग नीला हो जाता है, तो समझ जाइए कि यह एक मिलावटी नमक है।

FSSAI के द्वारा यह बताया गया टिप्स बहुत ही आसान है। आप जब भी मार्केट से नमक लाएं। इस विधि से आसान तरीके से नमक की शुद्धता की जांच कर सकते हैँ। 

अन्य तरीका

1 सबसे पहले 1 गिलास पानी लीजिए। 

2. अब इसमें 1 चम्मच नमक को घोलिए।

3. अगर नमक में चाक मिलाया गया है, तो पानी घुलने के बाद हल्दा सा सफेद नजर आएगा।

4. इसके अलावा अन्य अशुद्धियां पानी के नीचे बैठ जाएंगी। 

मिलावटी नमक खाने के नुकसान

नमक का सेवन हम रोजाना किसी न किसी रूप में जरूर करते हैं। ऐसे में अगर इसमें मिलावट हो जाए, तो यह शरीर के लिए कई तरह से घातक साबित हो सकती हैं। मिलावटी नमक खाने से आपकी सेहत पर निम्न असर पड़ सकता है। 

1. अशुद्ध या फिर मिलावटी नमक का सेवन करने से आपके लिवर को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए अपने लिवर को स्वस्थ रखने के लिए मिलावटी नमक का सेवन न करें। 

2. नमक में किसी भी तरह की मिलावट होने से आपके पाचन शक्ति पर असर पड़ सकता है। जिसके कारण आपके पेट में दर्द, जलन, गैस और कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं। 

ध्यान रखें कि इन दिनों मार्केट में कई तरह की मिलावटी चीजों को बेचा जा रहा है। ऐसे में किसी भी सामान को खरीदते वक्त उसके शुद्धता की जांच जरूर करें। ताकि आप खुद को और अपने परिवार को स्वस्थ रख सकें। 

Is it Covid-19 or Dengue ? Here’s how to differentiate

Hair Conditioners: Myths and Facts related to them

Vaccine की दोनों Dose लेने के बाद कोरोना का कितना है…

Average Indian diet don’t have sufficient nutrition: study

Vitamin B 12 की कमी के संकेत, दूर करने के लिए क्या खाएं: Must…

Medicines: अब ATM से निकलेंगी दवाइयां, जानिए क्या है सरकार का पूरा Plan

For informative videos by The Health Master, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on Medical Store / Pharmacy, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on the news regarding Pharma / Medical Devices / Cosmetics / Homoeopathy etc., click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon
Telegram
WhatsApp
Facebook
LinkedIn
YouTube Icon
Google-news