Vaccine की दोनों डोज के बाद, Booster dose क्यों जरूरी है, कब लगेगी ?: Must know

लोगों के मन में एक सवाल और है कि तीसरी डोज यानी Booster क्या कोई अलग वैक्सीन होगी? इसका जवाब है, नहीं।

296
Injection vaccine Medicine
Picture: Pixabay

Last Updated on January 13, 2022 by The Health Master

Booster dose क्यों जरूरी है, कब लगेगी ?

एक बार फिर देश में Coronavirus के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में लगभग 1.80 लाख नए मामले सामने आए और नए वेरिएंट Omicron के मरीजों की संख्या 4000 के पार हो चुकी है।

समय-समय पर जिस तरह से कोरोना का प्रभाव देखने को मिल रहा है, उससे तो यह साफ है कि अगले कुछ सालों तक यह लोगों की जिंदगी से जाने वाला नहीं है।

इसकी वजह यह है कि vaccine लगवाने के बाद लोग इस बात को लेकर निश्चिंत हो गए हैं कि “उन्हें अब कुछ नहीं होने वाला। अब वह बिना मास्क और Social Distancing के नियमों को मानें कुछ भी कर सकते हैं।”

यह तथ्य स्वीकार्य है कि Vaccination के बाद कोरोना से मौत का खतरा बहुत कम होता है। लेकिन शरीर पर संक्रमण का प्रभाव रहेगा, इससे कोई इनकार नहीं कर सकता।

इसलिए हमेशा आपके पास वैक्सीन रूपी सुरक्षा कवच रहना चाहिए। तीसरी लहर और उभरते ओमिक्रॉन वेरिएंट की चिंताओं के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 25 दिसंबर को वैक्सीन की ‘एहतियाती खुराक’ (precautionary dose) यानी बूस्टर डोज (Booster dose) देने की घोषणा की थी।

कौन होंगे बूस्टर डोज के लिए पात्र

10 जनवरी से लोगों को बूस्टर डोज़ लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब सवाल यह है कि कौन-कौन से लोग इसके लिए पात्र होंगे।

इसका सीधा सा जवाब है कि जिन्होंने 9 महीने पहले खुद को वैक्सीनेट किया था, वह ही सबसे पहले बूस्टर के लिए पात्र होंगे।

इसका मतलब यह हुआ कि डॉक्टर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिक, जिन्होंने सबसे पहले वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई थीं, वहीं बूस्टर पहले लगवाएंगे।

लोगों के मन में एक सवाल और है कि तीसरी डोज यानी Booster क्या कोई अलग वैक्सीन होगी? इसका जवाब है, नहीं।

आपको बूस्टर के रूप में वही वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसकी आपने पहले दोनों डोज ली हुई थीं।

अगर आपने 9 महीने पहले कोविशील्ड की डोज ली हुई थी तो आपको कोविशील्ड लगाई जाएगी और अगर आपने कोवैक्सिन ली हुई थी, तो आपका बूस्टर भी इसी वैक्सीन का होगा।

हालांकि, बूस्टर शॉट के रूप में मिक्स डोज पर भी विचार किया जा रहा है।

कोरोना की वर्तमान स्थिति हर किसी को डरा रही है क्योंकि लोग बार-बार के लॉकडाउन, कर्फ्यू लगने, स्कूल-कॉलेज, ऑफिस-मार्केट के बंद होने से काफी परेशान हैं, लोग ट्रैवल नहीं कर पा रहे हैं।

लोगों के मन में कई सवाल उभर रहे हैं कि क्या हमारी ऐसी ही जिंदगी चलने वाली है? क्या कभी ऐसी दवा नहीं बनेगी जो कोरोना का हमेशा के लिए अंत कर दे?

Should You Give Kids Medicine for Coughs and Colds?

Omicron से बचाव के लिए इन guidelines का पालन सख्ती से करें: Must follow

Serious बीमारियों से बचने के लिए किस age में कराएं कौन सा test: Expert

Vitamin K की कमी के ये लक्षण आपको जरूर जानने चाहिए: Important

Pain Killer: नए प्रकार की दर्द निवारक दवाएं बनाने की तैयारी, होंगी काफी safe: Study

Oil cleansers: Everything you need to know about this innovation

Corona, Omicron के बाद अब आया Florona, क्या हैं इसके लक्षण:…

2 dose ले चुके हैं तो अब आपको Covaxin लेना है या Covishield: What experts say

Too much vitamin D can put you at risk of these deadly diseases

Expiry के बाद दवाओं की गुणवत्ता पर क्या असर पड़ता है:…

For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos by The Health Master, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on Medical Store / Pharmacy, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on the news regarding Pharma / Medical Devices / Cosmetics / Homoeopathy etc., click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon
Telegram
WhatsApp
Facebook
LinkedIn
YouTube Icon
Google-news