Daily कितने Iron की जरूरत है आपको: जानिए सही quantity

एनीमिया यानी खून (Blood) की कमी. पूरी दुनिया में इस बीमारी से करोड़ों लोग परेशान हैं.

253
Fruit Apple Food
Picture: Pixabay

Last Updated on December 10, 2021 by The Health Master

Daily कितने Iron की जरूरत है आपको: जानिए सही quantity

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक रिप्रोडक्टिव एज में दुनिया की एक तिहाई महिला एनीमिया (Anemia) से पीड़ित हैं. आंकड़ों के मुताबिक 40 प्रतिशत प्रेग्नेंट महिला एनेमिक (Anemic) हैं.

दूसरी ओर 5 साल से कम उम्र के 40 प्रतिशत बच्चे भी एनीमिया से पीड़ित होते हैं. एनीमिया यानी खून (Blood) की कमी. पूरी दुनिया में इस बीमारी से करोड़ों लोग परेशान हैं.

दिलचस्प बात यह है कि अधिकांश लोगों को पता भी नहीं रहता है कि उनमें एनीमिया है. जब खून में आइरन (Iron) की कमी हो जाए तो उसे एनीमिया (Anemia) कहते हैं.

इससे आरबीसी (RBC) में हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) की कमी हो जाती है. हीमोग्लोबिन के कारण ही ऑक्सीजन (Oxygen) शरीर के प्रत्येक भाग में पहुंचती है.

एनीमिया के कारण शरीर में कई अन्य चीजों की भी कमी होने लगती है. इसके कारण शरीर कमजोर होने लगता है और पीड़ित व्यक्ति किसी भी तरह के संक्रमण के आसानी से शिकार हो जाता है.

लेकिन क्या आपको पता है कि हमें रोजाना आइरन की कितनी जरूरत है. इस विषय पर लोग गौर ही नहीं करते.

अगर हमें सही मात्रा के बारे में पता चल जाए तो हम अपने शरीर में आइरन की कमी को आसानी से पूरा कर सकते हैं.

तो आइए जानते हैं आखिर रोजाना हमें आइरन की कितनी जरूरत होती है.

एनीमिया बीमारी के लक्षण

  • थकान और कमजोरी
  • स्किन का रंग धुंधला हो जाना
  • सांस लेने में दिक्कत
  • सिर दर्द
  • धड़कन का तेज होना
  • छाती में दर्द होना
  • हाथ-पैर का ठंडा हो जाना
  • नाखूनों में बदलाव आना
  • बालों का झड़ना
  • मुंह में छाले पड़ना
  • मिट्टी, बर्फ आदि खाने का मन करना
  • गले में खराश और जीभ में सूजन होना
  • बिस्तर पर पैरों को हिलाने की इच्छा करना

रोजाना आइरन की कितनी जरूरत होती है

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक रोजाना हमें आइरन की कितनी जरूरत है, यह व्यक्ति की उम्र, लिंग और ऑवरऑल हेल्थ पर निर्भर है.

  • नवजात शिशुओं को वयस्कों से ज्यादा आइरन की जरूरत होती है.
  • 4 से 8 साल के बच्चों को रोजाना 4 से 8 मिलीग्राम आइरन की जरूरत रोज होती है
  • जबकि 9 से 13 साल के बच्चों को रोजाना 8 मिलीग्राम आइरन की दरकार है.
  • वयस्कों में महिलाओं को पुरुषों की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा आइरन की जरूरत होती है
  • 19 से 50 साल की महिलाओं को रोजाना 19 मिलीग्राम आइरन की जरूरत होती है
  • जबकि इसी उम्र में पुरुषों को सिर्फ 8 मिलीग्राम आइरन की जरूरत रोज होती है.
  • हालांकि प्रेग्नेंट महिलाओं को 27 मिलीग्राम आइरन की जरूरत रोज होती है.

आइरन बढ़ाने के तरीके

भोजन में आइरन रिच चीजों को शामिल कर शरीर में आइरन की कमी को पूरा किया जा सकता है. आइरन की कमी के लिए नॉन वेज में मीट, फिश, चिकन आदि खाना चाहिए.

वेज में कई चीजों से आइरन की कमी को पूरा किया जा सकता है. छोले, मसूर की दाल, बीन्स, पालक, हरी मटर, गोभी, स्प्रॉउट, अनाज इत्यादि में आइरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है.

Medicine की गोली से मिल सकेगा exercise जितना फायदा: Study

5 Benefits of using Niacinamide in Skincare cosmetics

Olive Oil से जुड़े 7 झूठ और उनका सच: Must know

Omicron को लेकर Questions: यें रहे Doctor द्वारा दिए गए Answers

Symptom दिखने से पहले कोरोना का पता लगाएगी Smart watch: Study

Omicron in India: ओमीक्रोन से बचने के ल‍िए ये एहतियात बरतें:…

Omicron के खिलाफ असरदार साबित हो सकती है Covaxin: ICMR

Study: इन Blood Group वालों को जल्दी चपेट में लेता है Corona

Essential Oil: ये है फायदे और इस्तेमाल करने के तरीके: Must…

Customer’s Right during visit at Medical Store / Pharmacy

For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos by The Health Master, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on Medical Store / Pharmacy, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on the news regarding Pharma / Medical Devices / Cosmetics / Homoeopathy etc., click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon
Telegram
WhatsApp
Facebook
LinkedIn
YouTube Icon
Google-news