औषधि विभाग का 2 दवा कंपनियों पर छापा

फैक्टरी में स्टाफ, रिकॉर्ड सहित खाद्य व औषधि अधिनियम के 50 से ज्यादा नियमों का उल्लंघन मिला।

1776
Medicine
Picture: Pixabay

औषधि विभाग का 2 दवा कंपनियों पर छापा, एक्सपायर्ड दवाइयां मिलीं

इंदौर (मप्र)। औषधि विभाग ने प्रशासन की मदद से दो दवा कंपनियों पर छापामारी की है।

1

पहली कार्रवाई एयरपोर्ट रोड स्थित फार्मा केम कंपनी पर हुई।

यहां एक कमरे में 20 बोरी एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिलीं। इनकी कीमत 6 लाख रुपए आंकी गई है।

कंपनी मालिक राजू जैन के पास लाइसेंस तो मिला, लेकिन वहां नियमों का पालन नहीं किया गया था।

कार्रवाई में एसडीएम राकेश शर्मा, औषधि निरीक्षक राजेश जिनवाल मौजूद थे।

येँ भी पढ़ें : 600 शीशी कफ सिरप के साथ महिला गिरफ्तार

Video: YouTube

2

दूसरी कार्रवाई तहसीलदार संजय वाघमारे, निरीक्षक धर्मेश बिगोनिया, योगेश गुप्ता और शोभित कुमार तिवारी की टीम ने हातोद में पालिया रोड पर स्थित एरो फार्मा पर की।

कंपनी संचालिका कोमल जैन कफ सिरप के अलावा मल्टीविटामिन सिरप और अन्य दवाओं का निर्माण औषधि निर्माण नियमों के विपरीत कर रही थीं।

मौके पर माइक्रोबायोलॉजी लैब और क्वालिटी कंट्रोल की जरूरी सुविधाएं भी नहीं मिलीं।

फैक्टरी में स्टाफ, रिकॉर्ड सहित खाद्य व औषधि अधिनियम के 50 से ज्यादा नियमों का उल्लंघन मिला।

प्रशासन ने तत्काल प्रोडक्शन बंद करने के निर्देश दिए। यहां से 12 सैंपल भी लिए गए हैं।

येँ भी पढ़ें : दवा तस्कर गिरोह पकड़ा, 7 लाख टेबलेट-इंजेक्शन जब्त