रजिस्ट्रार की नियुक्ति, फार्मासिस्टों को मिलेगी राहत

Registrar appointed at Haryana State Pharmacy Council, pharmacists feel relief.

1907
Pharmacist drugs Pharmacy, medicine
Picture: Pixabay

अम्बाला, बृजेंद्र मल्होत्रा। हरियाणा स्टेट फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार को लेकर न्यायालय में रार चल रही है।

इससे राज्यभर के फार्मासिस्टों के प्रमाण पत्र नवीनीकरण व नए रजिस्ट्रेशन माइग्रेशन का काम लंबे समय से अटका हुआ था जिस पर तनिक राहत मिली।

हरियाणा स्टेट फार्मेसी कॉउंसिल के उपचेयरमैन सोहनलाल कंसल को रजिस्ट्रार का एडिशनल चार्ज देने के लिए 10 फरवरी 2020 को कॉउंसिल की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया।

येँ भी पढ़ें : भ्रूण लिंग जांच में 4 गिरफ्तार: गुरुग्राम

उपरोक्त जानकारी देते हुए कॉउंसिल के चेयरमैन धनेश अधलखा ने बताया कि राज्यभर के फार्मासिस्टों के कॉउंसिल से सम्बंधित कार्य लंबे समय से लटके पड़े हैं।

इनको शीघ्र निपटाने के मन से सभी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया और सोहनलाल कंसल को उपचेयरमैन के साथ-साथ रजिस्ट्रार का एडिशनल कार्यभार भी सौंपा है।