खांसी-जुकाम की दवा कंपनी का लाइसेंस सस्पेंड, निर्माण पर रोक

Drug manufacturing license of manufacturing firm of Coldbest syrup suspended,

1525

नाहन/ कालाअंब (हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल के सिरमौर जिला के कालाअंब स्थित मैसर्ज डिजिटल विजन कंपनी के खांसी-जुकाम के सीरप का स्टॉक सील कर कंपनी का लाइसेंस भी अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया है।

दवा बिक्री पर पाबंदी के बाद अब उत्पादन पर भी रोक लगा दी गई है। केंद्र और हिमाचल की संयुक्त टीम ने फैक्टरी में दबिश देकर संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की।

टीम ने मौके से कुछ दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए हैं। इस दौरान कुछ जरूरी दस्तावेज भी मांगे गए, लेकिन कंपनी प्रबंधन दस्तावेज नहीं दिखा पाया।

केंद्र से सहायक दवा नियंत्रक, तीन ड्रग इंस्पेक्टर, प्रदेश से राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह, ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी अधिकारी सनी कौशल और ड्रग इंस्पेक्टर ललित दिनभर रिकॉर्ड जांचने में जुटे रहे।

येँ भी पढ़ें :  कोल्ड की दवा बनी मौत का कारण स्टॉक सील -आहूजा

इससे पहले कंपनी में बन रही दवाओं के सैंपल लिए गए थे, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। मरवाह ने बताया कि दवाओं के सैंपल लेने के बाद कंपनी का रिकॉर्ड जांच के लिए कब्जे में लिया गया है।

कंपनी प्रबंधन को दवा के निर्माण व उत्पादन संबंधी दस्तावेज दिखाने के लिए कहा है। दवाओं के सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि कोल्ड बेस्ट सीरप के सेवन की वजह से जम्मू-कश्मीर के रामनगर एरिया में कई बच्चों की मौत हो गई जबकि कई की किडनी पर भी विपरित असर पड़ा है।

दवा की जांच में पीजीआई ने भी इसमें थाइथिलेन ग्लोइको होने की बात कही है। यह बेहद ही खतरनाक केमिकल है। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।