2250 नशीली टैबलेट के साथ युवक गिरफ्तार

Man arrested with 2250 tablets of Alprazolam

1962
Medicine
Picture: Pixabay

रायगढ़। लॉकडाउन की आड़ में नशीली दवा का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। घरघोड़ा पुलिस ने अलप्राजोलम टेबलेट (चिंतामुक्ति या तनाव दूर करने की दवा जिससे नींद आती है) बेचने जा रहे एक युवक को पकड़ लिया।

This image has an empty alt attribute; its file name is drugs.jpg

छानबीन के बाद पुलिस ने युवक को मादक पादर्थ की तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। घरघोड़ा थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि ग्राम भेंगारी मेन रोड अंडा फैक्ट्री के सामने एक व्यक्ति नशीली टेबलेट लेकर बिक्री करने जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

येँ भी पढ़ें  : DCO ने मेडिकल हालों का किया औचक निरीक्षण

पकड़े गए युवक के पास मौजूद थैले की तलाशी ली गई। जिसमें अल्प्राजोलम टेबलेट 0.5एमजी की 2250 नशीली टेबलेट बरामद हुई। पकड़े गए युवक ने अपना नाम बलराम गुप्ता पिता कन्हाई निवासी नवापारा टेंडा थाना घरघोड़ा बताया। पूछताछ में उसने बताया कि वह मेडिकल स्टोर पर दवा बिक्री करने जा रहा था।

पुलिस नशीली दवा बिक्री के मामले में उन लोगों का पता लगा रही है। जो लोग नशीली दवाइयों की बेरोकटोक बिक्री कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड पर लेकर जेल भेजा गया है।

The Health Master is now on Telegram. For latest update on health and Pharmaceuticals, subscribe to The Health Master on Telegram.