अब 10 रुपए से ज्यादा में नहीं बेच सकेंगे मास्क

Maximum retail price of three layer mask is Rs. 10/-

1764
Mask Pollution coronavirus Swine flu Health
Picture: Pixabay

रोहतक (हरियाणा)। कोरोना वायरस को लेकर बाजार में मास्क-सेनेटाइजर की मांग बढऩे से इनकी कालाबाजारी के मामले सामने आने लगे थे। तीन रुपये का थ्री लेयर मास्क 30 रुपये तक में बेचा जा रहा था

FDA हरियाणा के रोहतक ड्रग विभाग ने मास्क-सेनेटाइजर की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए केमिस्ट एसोसिएशन के साथ बैठक की। बैठक में मास्क व सेनेटाइजर की कीमत पर कैप लगा दिया गया है। अब केमिस्ट दस रुपये से अधिक कीमत में थ्री लेयर मास्क नहीं बेच सकेंगे। वहीं, 50 एमएल का सेनेटाइजर 40 रुपये, 100 एमएल का 70 रुपये व 500 एमएल का 300 रुपये में ही बेच सकेंगे।

सीनियर ड्रग कंट्रोल ऑफिसर राकेश दहिया व ड्रग कंट्रोल ऑफिसर मंदीप मान ने यह कैप जिला केमिस्ट एसोसिएशन की सहमति पर ही लगाया है। केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से सतीश कत्याल व अन्य पदाधिकारी बैठक में शामिल रहे।

ड्रग कंट्रोल ऑफिसर मंदीप मान ने बताया कि फिलहाल मांग के अनुसार सामान पीछे से ही महंगा आ रहा है, इसलिए कीमत बढ़ गई हैं। लोगों को समस्या न हो, इसके लिए इनकी कीमत पर कैप लगाई है। समय के साथ कैप को और भी घटाया जा सकता है।

येँ भी पढ़ें  : FDA हरियाणा: मेडिकल स्टोर पर रेड, 700 मास्क बरामद

वहीं, केमिस्ट एसोसिएशन के सतीश कत्याल ने बताया कि 11 स्थानों पर यदि किसी को मास्क और सेनेटाइजर की जरूरत है तो आ कर ले सकता है। उन्होंने बताया कि जिले में 500 से अधिक केमिस्ट शॉप हैं, लेकिन कुछ ही सप्लायर हैं जोकि मास्क और सेनेटाइजर की सप्लाई करते हैं। उनके पास कोई भी व्यक्ति आकर दो मास्क और सेनेटाइजर ले सकता है। फिलहाल ब्लक में सामान नहीं मिलेगा।

रोहतक डिस्ट्रिक्ट कैमिस्ट एसोसिएशन ने रोहतक शहर में 11 मेडिकल स्टोरों का चयन कर बताया है कि उक्त दवा दुकानों पर तय कीमत पर ही और सेनेटाइजर मिलेगा। इनमें:

  • सुभाष मेडिकल एजेंसी (मेडिसन मार्केट छोटूराम चौक),
  • शिव शक्ति मेडिकल हॉल ( सोनीपत स्टैंड),
  • न्यू हिमांशु मेडिकोज (शीला बाईपास चौक),
  • पंजाब मेडिकल स्टोर (मेडिकल मोड़),
  • मलिक मेडिकल हाल (मेडिकल मोड़),
  • न्यू वैष्णो मेडिकोज (सेक्टर एक मार्र्केट),
  • ठकराल मेडिकल हाल (डबल फाटक),
  • मलिक दवाई वाला (गोहाना स्टैंड),
  • मुदगिल मेडिकल एजेंसी (कच्चा बेरी रोड),
  • वर्मा मेडिकल हाल (छोटूराम चौक),
  • अघ्घी फार्मेसी (भिवानी स्टैंड) के नाम शामिल हैं।

येँ भी पढ़ें  : FDA हरियाणा ने अवैध सेनेटाइजर निर्माता दबोचा, सारा स्टॉक सील