हरिद्वार। मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी की शिकायतों पर ड्रग इंस्पेक्टर ने क्षेत्र में कई मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा। इस दौरान पायलट बाबा अस्पताल के शिवा मेडिकल स्टोर पर रैपर हटाकर एक्सपायरी दवाएं बेचे जाने का मामला पकड़ में आया।
यहां फ्रिज खराब होने से वैक्सीन को खुले में रखा गया था। इसके अलावा, संजीवनी अस्पताल के मेडिकल स्टोर पर भी दबिश दी। स्टोर पर दवा बेचने संबंधी कोई लाइसेंस नहीं मिला।
यहां सिजेरियन उपकरणों पर धूल जमी थीं, जबकि ग्लूकोज की बोतल शौचालय के बाहर पड़ी मिली। इस पर दोनों मेडिकल स्टोरों को सील कर दिया गया।
ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि शिवा मेडिकल स्टोर पर दराजों में कई प्रतिबंधित और एक्सपायरी दवाएं भी मिलीं, जिनका रिकॉर्ड स्टोर संचालक नहीं दिखा सका।
इस स्टोर पर फार्मासिस्ट की बजाय अप्रशिक्षित युवक दवा बेचता मिला। ड्रग इंस्पेक्टर ने कनखल स्थित मैक्स अस्पताल जनजीवन के मेडिकल स्टोर, दुर्गा, कान्हा आदि मेडिकल स्टोर की जांच की। रखरखाव आदि के साथ साफ-सफाई उचित न मिलने पर उन्हें नोटिस जारी किया।
ड्रग इंस्पेक्टर ने अभियान जारी रखने की बात कही। इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों में हडक़ंप मचा रहा।
येँ भी पढ़ें : अब 10 रुपए से ज्यादा में नहीं बेच सकेंगे मास्क