Last Updated on October 19, 2024 by The Health Master
सर्दी, खांसी-जुकाम की दवा के लिए देना होगा पूरा नाम-पता
नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या करीब 82 हजार के करीब पहुंच गई है। देश के 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस का कोई नया मामला नहीं आया है। वहीं कोरोनावायरस से मृत्युदर 3.2% है जबकि रिकवरी रेट 33.6% है।
लगातार बढ़ते हुए खतरे को भांपता हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और कदम उठाया है। यूपी में अब सर्दी, जुकाम और खांसी की दवा लेने पर भी अपनी पूरी जानकारी देनी होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे लेकर एक नया आदेश जारी कर दिया है।
येँ भी पढ़ें : चीन भेजे जा रहे थे मास्क, PPE किट, कस्टम ने किया…
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, सभी औषधि विक्रेताओं (मेडिकल स्टोर्स) को सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार जैसे मिलते जुलते लक्षण की दवा लेने वालों की जानकारी रखनी होगी। ऐसे लोगो का नाम, पता और मोबाइल नंबर पूछना होगा और उसे चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण बोर्ड को देना होगा। बोर्ड की वेबसाइट पर रोजाना शाम 5 बजे तक इसे अपडेट कराना होगा।
जब तक कोरोना की दवा नहीं मिलती, तब तक एहतियातन जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के मुताबिक, राज्य की सभी दवा दुकानों को सर्दी-जुकाम की दवा बेचने से जुड़ी सभी जानकारी सरकार के साथ साझा करनी होगी। रोजाना शाम 5 बजे तक कितनी दवा बेची गई, इसकी जानकारी सरकार को देनी होगी। मेडिकल स्टोर को इस संबंध निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
The Health Master is now on Telegram. For latest update on health and Pharmaceuticals, subscribe to The Health Master on Telegram.
Follow and connect with us on Facebook and Linkedin
Go to main website, click here
Subscribe for daily free updates, click here