Hemoglobin: हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करें, यें 4 चीजें करें डाइट में add

खराब डाइट की वजह से ब्लड में हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) कम होता जाता है।

352
Blood Bank Donation Lab Laboratory
Picture: Pixabay

Last Updated on June 9, 2023 by The Health Master

Hemoglobin: हीमोग्लोबिन की कमी

हेल्दी रहने के लिए बॉडी को हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) की बेहद जरूरत होती है। हीमोग्लोबिन शरीर को ऑक्सीजन की आपूर्ति करता है। ब्लड में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होने पर एनीमिया होता है।

खराब डाइट की वजह से ब्लड में हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) कम होता जाता है। हीमोग्लोबिन हमारे शरीर की सभी प्रक्रियाओं को सुचारू रूप से काम करने में अहम किरदार निभाता है।

हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) की कमी से शारीरिक गतिविधियों में रुकावट पैदा होती है, साथ ही मानसिक स्वास्थ पर भी असर पड़ता है। शरीर में आयरन, फोलिक ऐसिड और विटामिन बी की कमी से हमारा हीमग्लोबिन लेवल घटता है, जिसके चलते हमें थकान और कमजोरी महसूस होती है। 

इतना ही नहीं हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) कम होने का असर किडनी पर भी पड़ता है। आइए जानते हैं पांच ऐसे फ्रूट्स के बारे में जिनका सेवन करने से आपका हीमोग्लोबिन ठीक रहेगा।

Laboratory Blood
Picture: Pixabay

अनार का करें सेवन:

अनार बॉडी में हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) की कमी को पूरा करता है, इसमें मैग्नीशियम, कैल्शियम, विटामिन सी और आयरन भरपूर मात्रा में होता है, जो हीमोग्लोबिन को बढ़ाने में मददगार साबित होगा।

पालक जरूर खाएं:

पालक में आयरन की काफी अच्छी मात्रा पाई जाती है, इसके नियमित सेवन से हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) का स्तर ठीक रहता है। अगर आपका हीमोग्‍लोबिन लेवल कम है तो आपको आयरन युक्‍त खाना खाने से फायदा होगा। आयरन हीमोग्‍लोबिन बनाने में मदद करता है जो लाल रक्‍त कोशिकाएं बनाता है।

अंजीर को करें डाइट में शामिल:

अंजीर में आयरन के अलावा विटामिन ए, बी1, बी2, कैल्शियम,फास्फोरस, मैगनीज, सोडियम, पोटेशियम और क्लोरीन शामिल होता है। हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) बढ़ाने के लिए अंजीर का सेवन बेहद फायदेमंद साबित होगा।

किशमिश:

किशमिश खाने में जितना स्वादिष्ट है उतना ही सेहत के लिए उपयोगी भी है। किशमिश में भरपूर आयरन मौजूद होता है जो हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) की कमी को दूर करता है। यह एनीमिया समेत कई रोगों से बचाता है। मजबूत इम्यूनिटी के लिए किशमिश बेहद फायदेमंद है।

डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

For informative videos by The Health Master, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on Medical Store / Pharmacy, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on the news regarding Pharma / Medical Devices / Cosmetics / Homoeopathy etc., click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon
Telegram
WhatsApp
Facebook
LinkedIn
YouTube Icon
Google-news