5 तरह के ये Medicinal Plants घर पर जरूर होने चाहिए: Must have

आज हम आपको उन पांच तरह के मेडिसिनल प्लांट्स के बारे में बता रहे हैं. जिनको घर में लगाने से आपके पौधे लगाने का मकसद तो कामयाब होगा ही.

378
Lemon Grass Food Health Plant
Picture: Pixabay

Last Updated on November 11, 2021 by The Health Master

5 तरह के ये Medicinal Plants घर पर जरूर होने चाहिए

Medicinal Plants: कोरोना के दौर में पेड़-पौधों के महत्व (Importance) को ज्यादा अच्छी तरह से महसूस करने के बाद, लोगों ने अब बड़ी संख्या में घरों में पौधे (Plants) लगाना शुरू कर दिया हैं.

जिनके घर में गार्डन हैं वो तो तरह-तरह के पेड़ (Tree) लगा ही रहे हैं. लेकिन जिनके घर में कम जगह है वो भी अब गमलों में पौधों के लिए जगह बनाने में लगे हैं.

अगर आप भी अपने घरों में पौधों को जगह दे रहे हैं. तो बेहतर होगा कि आप ऐसे पेड़-पौधों को घर में लगाएं, जो आपकी सेहत को दुरुस्त रखने में भी मददगार साबित हो सकें.

आज हम आपको उन पांच तरह के मेडिसिनल प्लांट्स के बारे में बता रहे हैं. जिनको घर में लगाने से आपके पौधे लगाने का मकसद तो कामयाब होगा ही.

साथ ही ये आपकी सेहत को सुधारने में भी ख़ास भूमिका अदा करेंगे. इनकी खास बात ये भी है कि अगर आपके घर में गार्डन या टेरिस गार्डन नहीं है. तो भी आप इनको कम जगह में घर के गमलों में जगह दे सकते हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में.

गिलोय

अगर आप घर में पौधे लगा रहे हैं तो आप अपने घर में गिलोय को जगह ज़रूर दें. गिलोय बुखार, ज़ुकाम जैसी चीजों को दूर करने के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी अच्छी भूमिका निभाती है.

इसमें एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं जिसकी वजह से ये स्किन से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने में भी मदद करती है.

एलोवेरा

एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो एक साथ आपकी सेहत और स्किन सम्बन्धी कई दिक्कतों को दूर करने के क्षमता रखता है. एलोवेरा एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है.

इसका सेवन करने से जहां रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. तो वहीं मौसम की वजह से होने वाला बुखार-ज़ुकाम और कई और तरह की सेहत सम्बन्धी दिक्कतें भी दूर होती हैं.

इतना ही नहीं स्किन में ग्लो लाने, दाग-धब्बे मिटाने और जले कटे के निशान मिटाने जैसी कई परेशानियों को भी ये चुटकियों में दूर करने में मदद करता है.

लेमन ग्रास

लेमन ग्रास के भी कई कई मेडिसिनल फायदे हैं. ये इम्यूनिटी तो स्ट्रांग करती ही है. साथ ही ये पेट की सूजन, पेट फूलना, पेट में ऐंठन, अपच, कब्ज, दस्त, उल्टी और ऐंठन जैसी पाचन संबंधी दिक्कतों को दूर करने के काम भी आती है.

इसके साथ ही ये सिर दर्द, बदन दर्द और गले में दर्द जैसी कई और तकलीफों को दूर करने में भी काफी मदद करती है.

पुदीना

पुदीना भी घर में जरूर लगाना चाहिए. ये मेडिसिनल प्लांट की कैटेगरी में आता है. इसके सेवन से जहां शारीरिक कमजोरी, दस्त, पेचिश, बुखार, पेट के रोग, लीवर जैसी दिक्कतों में आराम मिलता है.

तो ये सन बर्न, पिंप्लस, एक्ने जैसी स्किन सम्बन्धी प्रॉब्लम्स से निजात दिलाने में भी अच्छी भूमिका निभाता है.

तुलसी

वैसे तो तुलसी एक ऐसा पौधा है जो ज्यादातर घरों में होता है. लेकिन जिन लोगों ने अभी तक इसको अपने घर में जगह नहीं दी है. वो मेडिसिनल प्लांट के तौर पर इस पौधे को घर में लगा सकते हैं.

तुलसी के पत्ते वजन कम करने, कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने और इम्यूनिटी को मजबूत बनाने का काम तो करते ही हैं.साथ ही सर्दी-ज़ुकाम, गले में खराश सहित कई और दिक्कतों को दूर करने में भी मददगार होते हैं.

इतना ही नहीं ये स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है. ये  पिंपल, एक्ने, झाईयां और झुर्रियां दूर करने में भी काफी अच्छी भूमिका निभाते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. The Health Master इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Stroke के बाद मौत का दूसरा बड़ा कारण बनता है Low BP: Research

Temporary Tattoos, Mehndi, and Black Henna are safe? Explained by USFDA

Why are heart attacks becoming common in Fit People ?

Liver Detox: लिवर डिटॉक्स क्या है, कैसे होता है, क्या क्या है इसके फायदे: Must read

Exercise for Brain: सिर्फ 2 मिनट करें, दिमाग होगा तेज़: See the result

Dengue Fever: 3 तरह का होता है डेंगू का बुखार, ऐसे करें पहचान: Must read

Daily नहीं लेनी पड़ेगी BP की Medicine, बस यें 7 तरीकें अपनाएँ: Must follow

Difference between Water weight and Fat weight

Dengue prevention: दिन के किस समय ज्‍यादा Active होता है डेंगू का मच्‍छर: Must read

Antibiotic लेने से पहले ये बातें जानना बहुत जरूरी: Must read

For informative videos by The Health Master, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on Medical Store / Pharmacy, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on the news regarding Pharma / Medical Devices / Cosmetics / Homoeopathy etc., click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon
Telegram
WhatsApp
Facebook
LinkedIn
YouTube Icon
Google-news