Back Pain: कमर दर्द में कौन सा करे इस्तेमाल हीटिंग पैक या आइस पैक: Must know

अगर यह दर्द ठीक न हो तो इसे क्रोनिक पेन की श्रेणी में गिना जाता है।

734
Tail bone back pain Health
Picture: Pixabay

Last Updated on October 26, 2024 by The Health Master

Back Pain: कमर दर्द में कौन सा करे इस्तेमाल हीटिंग पैक या आइस पैक: Must know

आज के समय में कमर दर्द की समस्या बेहद आम हो चुकी है। टीनेजर से लेकर बड़े बुजुर्गों तक बहुत से लोग इस समस्या से पीड़ित हैं।

आपको बता दें कि लोअर बैक में दर्द की समस्या आमतौर पर 4 सप्ताह से लेकर 12 सप्ताह तक बनी रह सकती है। वहीं अगर इस समय के बाद भी यह दर्द ठीक न हो तो इसे क्रोनिक पेन की श्रेणी में गिना जाता है।

यह दर्द होने की कई वजह हो सकती हैं जैसे उम्र की वजह से, माइनर या मेजर स्लिप डिस्क और एक से अधिक समस्या की वजह से भी कमर दर्द हो सकता है।

इसके अलावा कमर में दर्द मसल्स, डिस्क, टेंडंस, लिगामेंट में भी हो सकता है। वहीं अगर बात लोअर बैक में पेन की आती है, तो इस पर बहस अधिक हो जाती है।

ऐसे में लोग यह समझ ही नहीं पाते कि इस दर्द में हीटिंग पैड इस्तेमाल किया जाए या फिर आइस पैड। इसी बहस को खत्म करने के लिए आज हम आपके सामने यह लेख लेकर आए हैं।

हमारे इस लेख के जरिए आप आसानी से समझ जाएंगे कि कमर दर्द में किस समय हीटिंग पैड इस्तेमाल करना है और किस समय आइस पैड का। साथ ही कितने देर तक इन पैड का उपयोग आपके लिए अधिक लाभदायक होगा।

कब करें आइस पैक का उपयोग

आमतौर पर लोगों को आइस पैक या बर्फ का उपयोग करने की सलाह तब दी जाती है, जब चोट या दर्द ताजी हो या तभी लगी हो।

इसके अलावा अर्थराइटिस फाउंडेशन के मुताबिक चोट या इंजरी के दो दिन बाद तक भी आइस ट्रीटमेंट का उपयोग किया जा सकता है। साथ ही एक्सरसाइज के तुरंत बाद होने वाले दर्द में भी आइस पैक के जरिए दर्द से राहत पाई जा सकती है।

10 से 20 मिनट करें सिकाई

विशेषज्ञों के मुताबिक आइस पैक के जरिए लोअर बॉडी का तापमान कम हो जाता है और रक्त वाहिकाएं भी सिकुड़ जाती हैं। यही नहीं इससे सूजन कम हो जाती है और दर्द से भी राहत मिलने लगती है।

ऐसे में दर्द से राहत पाने के लिए आप दिन में कई बार 10 से 20 मिनट के लिए आइस पैक से सिकाई कर सकते हैं। अपनी स्किन की सुरक्षा के लिए आप इसे तौलिए में लपेट कर इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे अधिक समय के लिए आइस पैक का उपयोग न करें।

हीटिंग पैक का इस्तेमाल कब करें

हीटिंग पैक का उपयोग आमतौर पर क्रोनिक पेन यानी लंबे समय से चल रहे दर्द के दौरान ही किया जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक एक पुराने पीठ दर्द से राहत पाने के लिए लगातार हीटिंग पैक का उपयोग फायदेमंद होता है।

इसके लिए आपको अपनी लोअर बैक के आस पास एक हीटिंग ब्लैंकेट को लपेटना होता है, इसके जरिए तनाव या कमर में आई मोच के दर्द से राहत मिल सकती है।

यही नहीं इसके जरिए प्राप्त गर्मी से मांसपेशियों में आई ऐंठन से भी छुटकारा मिल सकता है।

हीटिंग और आइस पैक दोनों का उपयोग

जानकारों के मुताबिक कभी – कभी केवल आइस पैक या हीटिंग पैक ही पर्याप्त नहीं होते। ऐसे में इन दोनों का उपयोग किया जा सकता है।

विशेषज्ञों के मुताबिक एक्यूट पेन के लिए पहले आइस पैक और फिर बाद में हीटिंग पैक का उपयोग किया जाना चाहिए। डॉक्टरों को कहना है कि शुरुआती 48 घंटों में मसल्स को रिलैक्स करने और दर्द को गंभीर होने से रोकने के लिए यह किया जाना चाहिए।

20 से 30 मिनट तक करें सिकाई

आपको बता दें कि गर्म सिकाई के जरिए ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो जाता है, जिसकी वजह से प्रभावित टिशू को पोषक तत्व मिलते हैं और यह जल्दी ठीक होने लगते हैं।

ऐसे में टिशू को जल्दी ठीक करने के लिए आपको हीटिंग थेरेपी का उपयोग कई दिनों तक रुक – रुक कर किया जाना चाहिए। इसके लिए आप हीटिंग पैक या गर्म पानी की बोतल उपयोग में ले सकते हैं।

इससे दर्द से राहत मिल सकती है। लेकिन ध्यान रहे कि हीटिंग पैक या गर्म पानी की बोतल का तापमान अधिक न हो। साथ ही इसका उपयोग एक समय में ज्यादा से ज्यादा 20 से 30 मिनट तक ही करना चाहिए।

दर्द से राहत न मिलने पर क्या करे

ऐसा कई बार होता है जब हीटिंग पैक और आइस पैक के उपयोग के बाद भी दर्द की समस्या कम ही नहीं होती। ऐसे में इनका अधिक उपयोग करने की बजाय, डॉक्टरों को दिखाना चाहिए।

क्योंकि जांच के बाद ही समस्या की गंभीरता को समझा जा सकता है। इसके बाद डॉक्टर देखेगा कि दर्द से राहत पाने के लिए फिजियोथेरेपी ठीक है या फिर स्टेरॉयड्स।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Can Aspirin cut risk of death in cancer patients ?: Read…

Detox Tricks: शरीर को डिटॉक्स करने के लिए ये 5 drinks है best: Must try

Drug therapy के जरिए अल्जाइमर के सस्ते और बेहतर इलाज की जगी उम्मीद: Study

Supplements: सोच-समझकर लें, नहीं तो हो सकता है सेहत को नुकसान:…

Steps for Skincare Regime (Part-2)

WHO ने जारी की कोरोना के सभी 32 लक्षणों की लिस्ट, ये 3 ज्यादा dangerous

Smart watch can help monitor Blood Sugar levels: Study

Paracetamol: किस तरह की ड्रिंक्स के साथ नहीं करना चाहिए इसका सेवन ?: Read

Friends की सलाह पर लेते हैं Antibiotic तो सावधान, हो सकता है ये बड़ा नुक्सान: Read

Type 1 और Type 2 Diabetes में क्या है अंतर ?: : Must Know

For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos by The Health Master, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on Medical Store / Pharmacy, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on the news regarding Pharma / Medical Devices / Cosmetics / Homoeopathy etc., click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon
Telegram
WhatsApp
Facebook
LinkedIn
YouTube Icon
Google-news